Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Dec, 2023 08:18 PM

आफताब अहमद ने अतिथि अध्यापकों को आश्वासन दिया कि पहले भी वह शिक्षकों की मांगो को उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे...
नूंह (अनिल मोहानिया) : प्रदेश में पिछले 18 साल से नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि अध्यापकों ने आगामी विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को उठाने के मकसद को लेकर नूंह से कांग्रेस विधायक एवं प्रतिपक्ष के उप नेता चौधरी आफताब अहमद को अतिथि अध्यापक संघ ने ज्ञापन सौंपा है। आफताब अहमद ने अतिथि अध्यापकों को आश्वासन दिया कि पहले भी वह शिक्षकों की मांगो को उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे।
विधायक अहमद ने कहा कि आज भाजपा राज में अध्यापक ही नहीं बल्कि सभी वर्ग परेशान हैं। भाजपा लोगों और कर्मचारियों से वादा तो करती है लेकिन उसको पूरा नहीं करती। खासतौर से मेवात में भाजपा सरकार ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है। मेवात जिला के अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सतीश कुमार यादव का कहना है कि पिछले 18 सालों से वे नियमित अध्यापक की तुलना में एक तिहाई वेतन से भी कम पर पूरे प्रदेश में सेवाएं दे रहे। इस सरकार में अतिथि अध्यापकों का शोषण किया जा रहा है। वर्तमान बीजेपी की हरियाणा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व 2013 में बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने अपने लेटर हेड पर और बीजेपी सरकार ने 2014 में घोषणा पत्र में अतिथि अध्यापकों को पहली कलम से नियमित करने का वायदा किया था। लेकिन 9 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के उपरांत भी अतिथि अध्यापकों का शोषण लगातार जारी है। अतिथि अध्यापकों को नियमित करना तो दूर अतिथि अध्यापकों को 200 से 300 किलोमीटर दूर जबरदस्ती ट्रांसफर किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज विधायक आफताब अहमद को ज्ञापन सौंपा है और कहा कि वह उनकी जायज मांग को विधानसभा के सत्र में उठाएं। अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता सतीश यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अध्यापक वर्ग भाजपा सरकार को सबक सिखाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)