Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Aug, 2025 05:45 PM

हरियाणा के जींद स्थित जाट धर्मशाला में शनिवार को ग्राम सचिव टू वैलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में पेहवा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम सचिव टू विशाल ने अपने वरिष्ठ अधिकारी
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद स्थित जाट धर्मशाला में शनिवार को ग्राम सचिव टू वैलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में पेहवा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम सचिव विशाल ने अपने वरिष्ठ अधिकारी, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) पर गंभीर आरोप लगाए। विशाल ने दावा किया कि BDPO ने 25 लाख रुपये के विकास कार्यों के लिए उनसे 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है।
ग्राम सचिव विशाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि BDPO विकास कार्यों से अपना हिस्सा मांगते हैं और एक महिला कर्मचारी के सामने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की और उन्हें धमकाया। विशाल ने कहा कि अधिकारी बैठक के बहाने बुलाता है और बुरा-भला कहता है। ग्राम सचिव टू वैलफेयर एसोसिएशन ने BDPO के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ये आरोप ग्राम सचिव टू विशाल और एसोसिएशन द्वारा लगाए गए हैं। बैठक में एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें संगठन को मजबूत करने और ग्राम सचिवों के हितों की रक्षा के लिए रणनीति बनाई गई। हालांकि पंजाब केसरी इन आरोपों की कोई पुष्टि नहीं करता। इस मामले में दूसरे पक्ष को भी सामने रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)