Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 14 Sep, 2023 08:50 PM

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा वीरवार को कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के निवास स्थान पर पहुंचे और शहीद के परिवार को सांत्वना दे ढांढस बंधाया। ऐसे मौके पर ये भी सोचना पड़ेगा कि जो आतंकवाद की भेंट लगातार हमारे शहीद चढ़...
पानीपत: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा वीरवार को कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के निवास स्थान पर पहुंचे और शहीद के परिवार को सांत्वना दे ढांढस बंधाया। ऐसे मौके पर ये भी सोचना पड़ेगा कि जो आतंकवाद की भेंट लगातार हमारे शहीद चढ़ रहे हैं, उसका स्थायी समाधान होना चाहिए। जो बहादुर बेटे सीमा पर तैनात रहकर हमारी रक्षा करते हैं, उनकी कितनी कुर्बानियां झेलें और कितने परिवारों को उजड़ता हुआ देखें। सरकार को इसके परमानेंट समाधान की दिशा में काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिवार के दुख का अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि उनका इकलौता बेटा था और जिस तरीके से आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए वो गौरव हरियाणा के लिए जरूर है, लेकिन परिवार का दुख असीमित है। इस वक्त पूरे देश को परिवार का सहारा बनने की जरूरत है और इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और प्रदेश को मिलकर परिवार का हौसला बढ़ाना पड़ेगा। क्योंकि बहुत बड़ी कुर्बानी हरियाणा के इस लाल ने दी है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी ऐसी खबर आई थी कि कुछ जवान शहीद हो गए थे उनमें हरियाणा के जवान भी थे। आज फिर ये खबर आई है एक महेंद्रगढ़ के ऑफिसर जो जम्मू कश्मीर में तैनात थे उनकी भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि हम इस परिवार के साथ खड़े नहीं हुए तो इस परिवार की आंख से टपका हुआ एक एक आंसू हम सबके लिए अभिशाप होगा। अब शहीद मेजर आशीष के परिवार की पूरी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। शहीद मेजर आशीष परिवार में कमाने वाले अकेले थे। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद के परिवार को सम्मान के रूप में एक करोड़ की सम्मान राशि दे, हर जगह और हर शहीद को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का नियम होना चाहिए। इसके अलावा परिवार की हर संभव मदद और उनकी हर समस्या का समाधान सरकार को करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)