सरकार ने मानी मांग; धरोदी के किसानों को मिलेगा भाखड़ा से 38 क्यूसिक पानी : बेदी

Edited By Naveen Dalal, Updated: 05 Aug, 2019 09:54 AM

government accepted demand farmers of dharodi will get 38 cusecs

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जींद में पानी को लेकर धरना दे रहे किसानों की समस्या को राज्यमंत्री बेदी कमेटी द्वारा हल कर दिया गया है। इस कमेटी का अंतिम निर्णय करनाल के लोक निर्माण विश्रामगृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल,राज्यमंत्री कृष्ण बेदी,सिंचाई...

करनाल (पांडेय): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जींद में पानी को लेकर धरना दे रहे किसानों की समस्या को राज्यमंत्री बेदी कमेटी द्वारा हल कर दिया गया है। इस कमेटी का अंतिम निर्णय करनाल के लोक निर्माण विश्रामगृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल,राज्यमंत्री कृष्ण बेदी,सिंचाई विभाग के ए.सी.एस. अनुराग रस्तोगी,जींद के उपायुक्त डा.आदित्य दहिया व धरने पर बैठे किसानों में से धरोदी के किसान अमित, यशपाल, बेलरखा के सतबीर, फरैनकलां के ईश्वर व कर्मगढ़ के सतपाल किसान की उपस्थिति में लिया गया। किसानों ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराया।

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि जो किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे थे,उनके साथ बातचीत हो गई है। अब धरोदी,फरैनकलां,बेलरखा आदि नजदीक लगते गांव में अप्रैल माह में भाखड़ा से 38 क्यूसिक पानी दिया जाएगा। इस पानी के देने में किसी भी गांव व किसान के हिस्से के पानी में से रत्ती भर भी कटौती नहीं की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!