Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 05:31 PM

गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत गांव कांसडी के रहने वाले एक निजी स्कूल टीचर की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें तीनों को अदालत मे पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
गोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा के गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत गांव कांसडी के रहने वाले एक निजी स्कूल टीचर की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें तीनों को अदालत मे पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले मृतक टीचर संदीप की हत्या गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से बेहरमी से हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे पैसों का लेन-देन कारण सामने आया है। मृतक संदीप की हत्या में एक आरोपी गांव के रहने वाला है। वहीं, 2 आरोपी धोलू और विजय गांव गामड़ी के रहने वाले है। संदीप की हत्या के पीछे पैसों का लेन-देन सामने आया है। वहीं मृतक संदीप ने आरोपी धोलू को पैंतीस हजार रुपये उधार दिए थे। 30 हजार वापिस दे दिए थे मगर 5 हजार देने से मना कर दिया। पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। 5 हजार रुपए के लिए यह हत्या की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड लिया है।
गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि गांव कांसडी के रहने वाले संदीप नामक व्यक्ति की हत्या केस में 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड लिया है ताकि हत्या में प्रयोग लाठी डंडे बरामद करने है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)