Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2025 04:05 PM

सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल में पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला सुलझा लिया है। गांव खंदराई का रहने वाला अशोक 2 दिन पहले अपने ही अपहरण का नाटक रचकर पुलिस को गुमराह कर रहा था।
गोहाना (सुनील जिंदल) : सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल में पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला सुलझा लिया है। गांव खंदराई का रहने वाला अशोक 2 दिन पहले अपने ही अपहरण का नाटक रचकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। जांच में पता चला कि वह तुड़ी से भरी ट्रॉली में आग लगाने की वारदात में शामिल था और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने यह फिल्मी कहानी तैयार की।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह अशोक घर से यह कहकर निकला था कि वह बाइक पर जींद की ओर तुड़ी देखने जा रहा है। रास्ते में उसने पड़ोस के युवक नवीन को फोन कर बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद परिजन और पुलिस दोनों सतर्क हो गए। जींद रोड पर नूरनखेड़ा के पास नहर किनारे उसकी बाइक और जैकेट भी बरामद हुईं, जिससे यह शक और गहरा गया कि उसका अपहरण हो चुका है।

इसी बीच पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और लोकेशन ट्रैकिंग तथा अन्य सुरागों के आधार पर पाया कि अशोक बस पकड़कर पानीपत होते हुए पंजाब भाग गया था। बुधवार को पुलिस ने उसे पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।
साथी के साथ मिलकर लगाई आग
जांच में यह भी सामने आया कि 16 दिसंबर की रात बड़ौता पेट्रोल पंप के पास खड़ी तुड़ी से भरी ट्रॉली में आग लगाने की घटना में अशोक और उसका एक साथी शामिल था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। ट्रॉली मालिक वीरेंद्र ने शिकायत में बताया कि इस घटना से उसे करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
आरोपी पर कई धाराओं में केस

डीसीपी भारती डबास ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ झूठी सूचना देने, नुकसान पहुंचाने और अन्य संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस फरार साथी की भी तलाश में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)