Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Dec, 2025 09:13 PM

सोनीपत जिले के एक गांव में किसान रवींद्र की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। किसान शनिवार रात को गांव के ही तीन युवकों के साथ बैठकर शराब पी रहा था।
गंनौर (कपिल शर्मा) : सोनीपत जिले के गांव बली कुतुबपुर के खेत में बने एक कमरे में किसान रवींद्र की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। किसान शनिवार रात को गांव के ही तीन युवकों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। रविवार को दोपहर में खेत में बने कमरे में उसका लहूलुहान शव मिला। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के चेचेरे भाई सुंदर ने पुलिस को बताया कि उसके ताऊ का बेटा रवींद्र उर्फ रवीश (39) खेती-बाड़ी करते थे। वह तीन युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर खेत में गए थे। वह देर शाम जब खेतों की तरफ गए तो रवींद्र गांव के बिजेंद्र, दीपक व अर्जुन के साथ बैठकर शराब पी रहा था। रातभर रवींद्र घर नहीं लौटा।
रविवार को जब तलाश की गई तो दोपहर को उनका शव खेत में बने कमरे में लहूलुहान हालत में मिला। उनके सिर पर ईंट से हमला किया गया था। रवींद्र की बाइक कमरे के बाहर ही खड़ी थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खुबडू चौकी प्रभारी कुलदीप अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।
गन्नौर एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि गांव बली कुतुबपुर के खेत में किसान की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई है। मामले में मृतक के चचेरे भाई के बयान पर गांव के ही तीन युवकों को नामजद किया गया है। मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)