ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने दी जान, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था- "मैं आ रही हूं आपके पास"

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Feb, 2025 09:56 PM

girl committed suicide by jumping in front of train in panipat she had written

पानीपत में सोमवार को युवती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस वहां पहुंची। शव की जांच की गई तो उसके हाथ की कलाइयां कटी हुई थीं। हाथ पर लिखा हुआ था- 'मैं आ रही हूं आपके पास।' युवती की जेब से एक व्यक्ति की फोटो भी बरामद...

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में सोमवार को युवती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस वहां पहुंची। शव की जांच की गई तो उसके हाथ की कलाइयां कटी हुई थीं। हाथ पर लिखा हुआ था- 'मैं आ रही हूं आपके पास।' युवती की जेब से एक व्यक्ति की फोटो भी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक युवती की मौत सचखंड एक्सप्रेस के नीचे आने से हुई है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है।

पानीपत GRP के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हमें स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि समालखा में रेलवे लाइन के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। युवती ने लाल रंग का लोअर और जर्सी पहनी हुई थी।

नुकीली चीज से लिथा था- "मैं आ रही हूं"

उन्होनें बताया कि सिर में चोट की वजह से मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वह सचखंड एक्सप्रेस की चपेट में आई थी। शव के पास जाकर देखा तो युवती की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी। उसकी दोनों कलाइयां कटी हुईं थी। उसने किसी नुकीली चीज से अपने हाथ पर 'मैं आ रही हूं आपके पास' लिखा हुआ था। जब पुलिस ने उसके लोअर की जेब चेक की तो उसमें एक व्यक्ति की फोटो मिली।

शव की पहचान नहीं हो सकी

रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज जसबीर ने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद उसके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस अगले 72 घंटों तक महिला की पहचान करने का प्रयास करेगी, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!