Edited By Isha, Updated: 11 Dec, 2024 06:01 PM
हरियाणा में फैमिली ID को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप भी किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने फैमिली आईडी में आय का सत्यापन कर बहुत जरूरी है। इसके बाद ही आप सरकारी स्कीम का ल ले पाएंगे।
चंडीगढ़: हरियाणा में फैमिली ID को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप भी किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने फैमिली आईडी में आय का सत्यापन कर बहुत जरूरी है। इसके बाद ही आप सरकारी स्कीम का ल ले पाएंगे। सरकार आपके द्वारा बताई गई आय पर विचार नहीं करती है। सरकार की ओर से आपकी आय की जांच की जाती है।
हरियाणा में जब से फैमिली आईडी से बीपीएल लिस्ट जारी हुई हैं तब से लेकर लोग परेशान हो गए है क्योंकि सरकार ने फैमिली आईडी के जरिए नई लिस्ट जारी कर दी और बहुत बने राशन कार्ड काट दिए गए। अब जिनके राशन कार्ड कट गए वो जानना चाहते ही की किस कारण से उनके राशन कार्ड काटे गए हैं, इसी बात को देखते हुए सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल पर नए ऑप्शन को जारी किया हैं।
फैमिली आईडी में अब देख पाएंगे की आपके इनकम कितनी वेरिफाई हुई हैं सरकार द्वारा फैमिली आईडी में अलग से ऑप्शन दे दिया हैं। बता दें की पहले ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था, और किसी को पता ही नहीं चल पाता था की उसकी फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरिफाई हैं, लोग अपने द्वारा लिखी गई इनकम को सही मानते थे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं।