गैंगस्टर नीरज बवानिया बीमार पत्नी से मिलने पहुंचा अस्पताल, HC से एक दिन की मिली थी कस्टडी पैरोल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jul, 2025 07:04 PM

gangster neeraj bawana meet his wife in hospital one day custody parole

दिल्ली हाई कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया को एक दिन की कस्टडी पैरोल दी है। यह राहत उसे उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए दी गई है, जो इस समय शादीपुर मेट्रो के पास स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

डेस्कः दिल्ली हाई कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया को एक दिन की कस्टडी पैरोल दी है। यह राहत उसे उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए दी गई है, जो इस समय शादीपुर मेट्रो के पास स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। नीरज बवानिया ने अदालत में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत की मांग की थी, ताकि वह अपनी पत्नी की देखभाल कर सके। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बवानिया को पुलिस सुरक्षा में 6 घंटे के लिए अस्पताल ले जाने की अनुमति दी।

पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया

दिल्ली पुलिस की निगरानी में नीरज बवानिया को सोमवार को मेट्रो अस्पताल लाया गया, जहां उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि यह पैरोल केवल पत्नी से मुलाकात और उसकी स्थिति का जायजा लेने के लिए है, और इस दौरान किसी प्रकार की अन्य गतिविधि की अनुमति नहीं दी गई है। 

अपराध की दुनिया में शुरुआती कदम

नीरज सहरावत, जिसे आमतौर पर नीरज बवानिया के नाम से जाना जाता है, दिल्ली-एनसीआर का एक कुख्यात गैंगस्टर है। वह दिल्ली के बवाना गांव का मूल निवासी है और उसी गांव के नाम को उसने अपने उपनाम के रूप में अपना लिया। अपराध की दुनिया में उसकी पहचान इतनी गहरी हो चुकी है कि लोग उसे "दिल्ली का दाऊद" तक कहने लगे हैं। नीरज ने 2004 में महज 18 साल की उम्र में आपराधिक दुनिया में कदम रखा। शुरुआत में वह छोटे-मोटे अपराध जैसे छिनैती और मारपीट में शामिल था, लेकिन समय के साथ उसका झुकाव गंभीर अपराधों की ओर बढ़ता गया। हत्या, जबरन वसूली, फिरौती और जमीन हड़पने जैसे अपराधों में वह सक्रिय हो गया।

तिहाड़ से भी चला रहा गैंग

वर्तमान में नीरज तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन इसके बावजूद वह जेल के अंदर से ही अपने गैंग का संचालन करता है। उसके गिरोह की पहुंच दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान तक फैली हुई है। उसके गैंग में 100 से ज्यादा अपराधी और कई प्रशिक्षित शार्प शूटर शामिल हैं। बताया जाता है कि गैंग के पास अत्याधुनिक अमेरिकी ऑटोमैटिक हथियार भी हैं।

गंभीर आरोप और दर्ज मामले

नीरज बवानिया पर हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने और ज़मीन कब्जाने जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2024 में, दिल्ली पुलिस ने उसके कई गैंग सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा नाम

2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद नीरज बवानिया का नाम एक बार फिर चर्चा में आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला का संबंध बंबीहा गैंग से था, जिसे नीरज का गैंग समर्थन देता है। मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था, जिसके खिलाफ नीरज बवानिया ने "बदले" की धमकी भी दी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!