महिला गिरोह ने दुकान से कर लिए हजारों के कपड़े चोरी

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Apr, 2025 04:53 PM

gang of ladies theft cloths from shop

न्यू पालम विहार में कपड़े की दुकान पर आई महिलाओं द्वारा सेल्सगर्ल को चकमा देकर हजारों रुपए के कपड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू पालम विहार में कपड़े की दुकान पर आई महिलाओं द्वारा सेल्सगर्ल को चकमा देकर हजारों रुपए के कपड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पूरी वारदात को अंजाम देने में तीन महिलाओं के साथ एक पुरूष भी शामिल है। बजघेड़ा थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करने में लगी हुई है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में न्यू पालम विहार फेस एक में रहने वाले ऋतुराज अग्रवाल ने बताया कि उसकी न्यू पालम विहार मार्केट में द अर्बन के नाम से कपड़े की दुकान है। सात अप्रैल को शाम के सात बजे चार महिलाएं और एक पुरुष दुकान में पहुंचे। वे सेल्सगर्ल कंचन की मौजूदगी में वे खुद को अलग अलग ग्राहक दिखाते हुए आए थे। उन्होंने आते ही कपड़े देखने शुरू कर दिए। खासकर महंगे सूट और साड़ियों को देखने में उन्होंने दिलचस्पी दिखाई।

 

कंचन अकेली थी तो उससे वे बार बार कपड़े दिखाने को कहने लगी। पुरुष तो खुद ही रैक में रखे सूट और साड़ी निकालने लगा। इसी दौरान एक महिला बार बार अंदर बाहर आती जाती रही। दरअसल ग्राहक बनकर आया पुरुष कंचन की नजर बचा कर उस महिला को सूट और साड़ी देता रहा। जो बाहर कहीं पर इन सूट और साड़ी को रखकर वापस दुकान में आ जाती थी। सेल्सगर्ल ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया और चोरों की टोली शोरूम से कपड़े चोरी करते रहे।

 

ऋतुराज ने बताया कि महिला एवं पुरूष के जाने के बाद कंचन को सामान कम होने का अहसास हुआ तो उसने फोन इस इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!