Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Feb, 2025 03:28 PM
![ganaur massive fire broke out in factory fire brigade vehicles spot](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_26_421695285gannaur1-ll.jpg)
गन्नौर में रामनगर-धतुरी रोड़ पर टायर से तेल निकालने वाली एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास लेकिन आग बढ़ती देख फ़ायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी।
गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर में रामनगर-धतुरी रोड़ पर टायर से तेल निकालने वाली एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास लेकिन आग बढ़ती देख फ़ायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 8 घन्टे बाद फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार रामनगर- धतुरी रोड़ पर शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें टायर से तेल निकालने का काम किया जाता है। देर रात इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसके बाद सोनीपत, बड़ी व गन्नौर से फायर की 7 गाड़िया मौके पर पहुंची। करीब 8 घन्टे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बार-बार लग रही थी आग
फायरकर्मी सुमित कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में स्क्रैप ज्यादा होने की वजह से आग बार-बार लग रही थी। जिस कारण आग पर काबू काफी देर बाद पाया गया। आग लगने की तरह की जानी नुकसान नही हुआ। आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_27_591100950gannaur2.jpg)
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)