Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Aug, 2025 08:18 PM

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। छात्रों ने आज फुल ड्रेस रिहर्सल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए कई दिनों से छात्र तैयारी कर रहे थे। सुबह 9 बजे शुरू हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स...
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। छात्रों ने आज फुल ड्रेस रिहर्सल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए कई दिनों से छात्र तैयारी कर रहे थे। सुबह 9 बजे शुरू हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कार्यक्रम में हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति का संगम देखने को मिला। एक गीत के माध्यम से छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों ही राज्यों की संस्कृति को बखूबी दर्शाया। वहीं, छात्रों ने हरियाणा के इतिहास को भी एक गीत के माध्यम से अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया जिसे सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम में पहलगाम में हुए हमले के दर्द को भी ताजा किया गया। वहीं, इस हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को भी प्रस्तुत किया गया जिसने सभी के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया। फुल ड्रेस रिहर्सल में एक मुख्य कार्यक्रम 2047 का विकसित भारत रहा। एक गीत के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के 2047 छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर दिखाया।
एडीसी की मानें तो इस बार स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम विकसित भारत को लेकर ही आयोजित किया जा रहा है। तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सपना यादव ने छात्रों एवं कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व अन्य लोगों को नशे के खिलाफ मुहिम में साथ देने के लिए शपथ दिलाई। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयाेजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए आज तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।