Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Apr, 2025 06:10 PM

दादा की अंतिम इच्छा की पोता हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने के लिए जाए। आज पोता ने दादा की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए दुल्हन लेने बड़खल दशहेरा मैदान से उड़ान भरकर मेवात पिनगुवा के लिए रवाना हुए।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : इरफान ने दादा की अंतिम इच्छा पूरी करके एक मिशाल और यादगार शादी बना ली है। दरअसल, दादा की अंतिम इच्छा की पोता हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने के लिए जाए। आज पोता ने दादा की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए दुल्हन लेने बड़खल दशहेरा मैदान से उड़ान भरकर मेवात पिनगुवा के लिए रवाना हुए। दरअसल आज अचानक से फरीदाबाद के दशहरा मैदान में एक हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद लोग हैरान हो गए कि आखिर यह हेलीकॉप्टर यहां क्या कर रहा है जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि एक युवक अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से जा रहा है।
दादा ने 4 साल पहले जताई थी इच्छा
दूल्हे इरफान ने बताया कि उसके दादा ने करीब 4 साल पहले उससे इच्छा जाहिर की थी कि वह अपनी दुल्हनिया लेने के लिए हेलीकाप्टर से बारात लेकर जाए और आज उनके दादा जी इस दुनिया में नहीं है। इसलिए उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए वह शादी के लिए हेलीकॉप्टर से अपनी बारात लेकर जा रहा है और उसे इस बात की बेहद खुशी है।
बड़खल क्षेत्र से निकली इरफान की बारात
आपको बता दें इरफान ने फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र से बारात निकली और दाशहेरा मैदान पहुंचा जहां हेलीकॉप्टर उसका इंतजार कर रहा था, जैसे ही इरफान बारात लेकर पहुंचा तो हेलीकॉप्टर में बैठ मेवात के पिनगुवा की ओर रवाना हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)