Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Jul, 2025 06:05 PM

आज अयन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व भाजयुमो हरियाणा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्ण प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कार्यवाही को लेकर धन्यवाद किया।
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : अयन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व भाजयुमो हरियाणा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्ण प्रताप सिंह ने आज अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कार्यवाही को लेकर धन्यवाद किया। कर्ण प्रताप सिंह द्वारा बीते सालों में सरकार को युवाओं से जुड़े कई मुद्दों पर ज्ञापन दिए गए। जिनमें से नशा तस्करों के ख़िलाफ़ एसटीएफ को ज्यादा शक्तियां देने, डंकी रुट के जरिए विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ़ सख्त कानून बनाने, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के दायरे में किसी भी प्रकार के नशे की बिक्री पर रोक व गन कल्चर वाले गानों पर कार्यवाही प्रमुख हैं।
आज इन्होंने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मिलकर इन सभी विषयों पर कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद किया। धन्यवाद करने के साथ फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य का विषय शुरू करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह ने बताया कि आज के सोशल मीडिया के दौर में बच्चों को स्कूल स्तर से ही मानसिक स्वास्थ्य का विषय अति आवश्यक है क्योंकि बच्चों के दिमाग पर सोशल मीडिया व इंटरनेट असर डाल रहा है। जीवन की समस्याओं का सामना करने को लेकर युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य का विषय बेहद जरुरी है। समाज में बहुत से जघन्य अपराध व आत्महत्या जैसे नितान्त कदम उठाने के पीछे भी कहीं न कहीं मानसिक स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फाउंडेशन में डाक्टर, मनोचिकित्सक, वकील, आईटी पेशेवर व पत्रकारों के अलावा समाज का बुद्धिजीवी वर्ग जुड़ा हुआ है। धन्यवाद करने के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा अयन फाउंडेशन की पत्रिका 'अयन अभिव्यक्ति, युवाओं के विचारों को समर्पित' का विमोचन भी किया।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों गन कल्चर वाले गानों पर प्रतिबंध लगने को लेकर प्रदेश में काफ़ी विवाद भी रहा है और इस प्रकार प्रदेश के युवा राजनेता का इसको लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना एक दिलचस्प विषय है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने वाली टीम में आचार्य गोपाल जी, अश्वनीजीत सिंह लौंगीया, जगदीप शर्मा, डॉ कावेरी चौहान, कुलदीप सिंह, डॉ रविंद्र कालवन, प्रोफेसर देवराज शर्मा शामिल थे।