विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख की ठगी, इस तरह से आरोपियों ने हड़पे पैसे, अमेरिका की जगह कहीं और गया युवक

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Jun, 2023 04:27 PM

fraud of 10 lakhs in the name of sending abroad

जिले के इस्लामाबाद में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी करने मामला सामने आया है।

कुरुक्षेत्र: जिले के इस्लामाबाद में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी करने मामला सामने आया है। उसे आरोपियों ने अमेरिका की जगह थाईलैंड भेज दिया,जहां उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और पैसों की डिमांड की गई। परिजनों ने दोबारा टिकट कराकर उसे किसी तरह वापस बुलाया और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।   

 

अमेरिका भेजने के नाम पर आरोपियों ने 27 लाख का दिया आश्वासन

बता दें कि जगदीश निवासी थांदडा अपने छोटे भाई बलजीत को विदेश भेजना चाहता था। जिसके लिए उसके परिचत रिंकू ने उसकी मुलाकात बिजल निवासी पटियाला के गुरजंट सिंह से करवा दी। इस दौरान उसने अमेरिका भेजने के लिए 27 लाख रुपए का आश्वासन दिया। जिसके बाद जगदीश भाई को विदेश भेजने की तैयारी में जुट गया।  

ये भी पढ़ें...कनाडा भेजने के नाम पर बाबा ने 6 लाख रुपए हड़पे, ऐसे बनाया था प्लान

 

दुबई भेजने के बाद पैसों की डिमांड करने लगे आरोपी

पीड़ित व्यक्ति ने पहली बार आरोपियों को 3 लाख 20 हजार रुपए नकदी दिया। उसके बाद 31 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। साथ ही लाखों रुपए नकदी दे दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को पहले दुबई और वहां से थाईलैंड भेज दिया। जिसके बाद आगे अमेरिका भेजने के लिए पैसों की डिमांड कर लगे तो फिर से जगदीश ने 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया और डेढ़ लाख रुपए नगद दिया। इसके बावजूद भी आरोपी उसे तंग करने लगे और पैसों की डिमांड बढ़ता गया। इस बीच पीड़ित युवक को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा। वहीं परिजनों ने टिकट कराकर किसी तरह से उसे वापस बुला लिया। फिलहाल पुलिस एजेंट गुरजंट सिंह, रिंकू और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।      

                          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!