Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 08:20 PM

हरियाणा के बीबीपुर जाटान में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को प्रशासन की मौजदगी में सैनी धर्मशाला की नींव खुदवाने का काम किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली बोर्ड के एसडीओ युवराज सिंह भारी पुलिस बल व ग्रामसचिव नवीन सहित सरपंच विद्या देवी और...
इंद्री (मेनपाल कश्यप) : इंद्री के गांव बीबीपुर जाटान में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को प्रशासन की मौजदगी में सैनी धर्मशाला की नींव खुदवाने का काम किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली बोर्ड के एसडीओ युवराज सिंह भारी पुलिस बल व ग्रामसचिव नवीन सहित सरपंच विद्या देवी और प्रतिनिधि शमशेर सिंह मौके पर मौजूद रहे।
पूर्व सरपंच रमेश सैनी व पवन सैनी ने प्रशासन और गांव की सरपंच महिला पर आरोप लगाते हुए बताया की जिस जगह सैनी धर्मशाला बनाई जा रही है, उस जगह पर पहले ही इंद्री CSC का सब सेन्टर बनाया जा रहा है। यह सब सेन्टर कभी भी अपग्रेड हो सकता है। गांव में काफी जगह पंचयात की खाली पड़ी हुई है गांव में कही भी बनाई जा सकती है, लेकिन प्रसाशन के अधिकारी व गांव की महिला सरपंच प्रशासन के साथ मिलकर सैनी धर्मशाल की नींव भारी पुलिस बल की मौजदगी में जेसीबी के द्वारा खुदवाई जा रही है। जबकि इस धर्मशाला का भी तक टेंडर तक नहीं हुआ।
नियमानुसार हो रहा कार्य- सरपंच प्रतिनिधि
वहीं सरपंच विद्या देवी और प्रतिनिधि शमशेर सिंह ने बताया की हमने कोई भी जबरदस्ती नहीं की। ग्राम पंचायत की जगह में सैनी धर्मशाला बनाने के लिए एस्टीमेट भी बनाया गया है। सरपंच ने कहा कि सभी कार्य नियमानुसार किये जा रहे हैं। गांव के अंदर भीड़ को देखते हुए लोगों की सुख-सुविधा के लिए बाहर मैन रोड़ पर यह धर्मशला लोगों की मांग पर बनाई जा रही है। ताकि लोगो को शादी विवाह में किसी भी तरह की परेशानी न हो। सरपंच ने कहा हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर बोली, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, और न ही हमारे पास लिखित में कोई भी नोटिस नहीं आया।
सीएम सैनी के जनसंवाद में उठाई थी मांंग
इंद्री एसडीएम ने सोमवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया था, ताकि गांव में किसी भी प्रकार का झगड़ा आदि न हो। इस लिए प्रशासन की मौजूदगी में यह सैनी धर्मशाला की नींव खोदने का कार्य शान्तिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। वहीं ग्राम सचिव नवीन ने बताया की सैनी समाज के लोगों ने सैनी धर्मशाला के बारे में जनसवांद में भी आवाज उठाई थी। सैनी धर्मशाला की नींव का कोई भी टेंडर नहीं है। पंचायत खुद सैनी धर्मशाला की चारदीवारी करने के लिए सरकार की तरफ से साढ़े चार लाख आये हुए हैं। सभी कार्य नियमानुसार किये जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)