विकास कार्यों में लाखों के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, एसीबी की टीम की बड़ी कार्रवाई

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2025 07:17 PM

former sarpanch arrested on charges of embezzlement in development

एंटी क्रप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने सिरसा जिले की चाडीवाल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बजरंग में पंचायत के विकास कार्यों में लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : एंटी क्रप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने सिरसा जिले की चाडीवाल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बजरंग में पंचायत के विकास कार्यों में लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

सरपंच बजरंग पर आरोप था कि वर्ष 2012-14 में उसके द्वारा तत्कालीन ग्राम सचिव राजकुमार के साथ मिलीभगत करके गांव के विकास कार्यां के लिए सरकार द्वारा दिए गए फंड में से 20 लाख 24 हजार रूपए की राशी का गबन किया गया था। आरोप के सम्बन्ध में एसीबी द्वारा जांच दर्ज की गई थी। जांच पूरी करने के बाद इस मामलें में एसीबी की ओर से 28 दिसंबर 2021 को पूर्व सरपंच बजरंग व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में अब पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया है। 

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की ऐवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर-1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!