Edited By Mohammad Kumail, Updated: 25 Jun, 2023 05:15 PM
भाजपा-जजपा के नेताओं के बीच बहसबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी सीटों को लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं तो कभी गठबंधन को लेकर बयानबाजी तेज है...
उचाना : भाजपा-जजपा के नेताओं के बीच बहसबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी सीटों को लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं तो कभी गठबंधन को लेकर बयानबाजी तेज है। ऐसे में लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि शायद गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा। इससे संबंधित ताजा मामला उचाना में देखने को मिला। जहां बीजेपी की पूर्व विधायक प्रेमलता ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर काम न करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि प्रेमलता उचाना हलके के भगवानपुरा, दरोली खेड़ा, सुरबरा गांव में सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम के तहत पहुंचीं थी। जहां डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को चुनौती देते हुए प्रेमलता ने कहा कि वो बताएं कि उचाना में साढ़े तीन साल के कार्यकाल में क्या किया है। बीती सरकार जिन कार्यों के शिलान्यास किए गए उन कामों को दुष्यंत चौटाला ने रोकने का काम किया है। प्रमुख रूप से उचाना कलां का फोरलेन बाईपास है जो साढ़े तीन साल के बाद भी आज तक शुरू नहीं हुआ है। ऐसे अनेकों काम है जो शुरू नहीं हो रहे हैं। जो उनके समय के प्रोजेक्ट थे जिन पर काम शुरू होना था उन पर काम शुरू नहीं होने दिया जा रहा है।
ये भी पढें...
हरियाणा कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर बोले दीपक बाबरिया, इसका फैसला करेगा हाईकमान
प्रेमलता ने कहा कि जींद में जो मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है वो बीती सरकार में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा से मिलकर बीती सरकार में केंद्र में मंत्री रहते हुए बीरेंद्र सिंह ने मंजूर करवाने का काम किया। आज इसका भी श्रेय यहां से जो विधायक है वो लेना चाहते हैं। बिना काम किए वो श्रेय लेना चाहते हैं इस बात का हलके के लोगों को पता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)