Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Mar, 2025 05:10 PM

हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम बुधवार को उनके चरखी दादरी निवास पर आयोजित की गई। जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम बुधवार को उनके चरखी दादरी निवास पर आयोजित की गई। जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के कई जिलों के अलावा यूपी, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान तक के लोग यहां पहुंचे हैं। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को पगड़ी पहनाई।
इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने भावुक होते हुए कहा कि यह पगड़ी उनके सिर पर नहीं बल्कि दादरी की जनता के नाम है। क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा।
बता दें कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान दादरी से दो बार विधायक रहे और भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहते हुए दादरी के विकास को आगे बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नेताओं, सामाजिक संगठनों व प्रबुद्धजनों ने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत सतपाल सांगवान की हमेशा दादरी के विकास को आगे बढ़ाने की रही है और हर संकट के समय में भी यहां के लोग इस परिवार के साथ खड़े रहे। पूर्व मंत्री सतपाल संागवान के देहावसान के बाद इस विरासत की जिम्मेदारी उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को सौंपी गई है।
श्रद्धांजलि सभा में सतपाल सांगवान के भाई सत्य प्रकाश सांगवान, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, बिशंबर वाल्मीकि, शशि परमार समेत हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से भी अनेक लोगों रस्म पगड़ी में शामिल हुए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)