Edited By vinod kumar, Updated: 02 Dec, 2020 09:28 PM

हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। नए केसों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसकी चपेट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के...
चंडीगढ़/गुरुग्राम (धरणी/मोहित): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके इनेलो सुप्रीमो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि इनेलो प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए बताया कि ओम प्रकाश चौटाला को कोरोना संक्रमण नहीं बल्कि ठंड लगी है, जिस कारण उन्हें मेदांता में भर्ती किया गया है। बता दें कि ओपी चौटाला 2 दिन पहले ही अपने पोते करण चौटाला की शादी समारोह में शामिल हुए थे।