Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Sep, 2023 12:54 PM

जिले में एक पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर ठगी का मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला पूर्व कांग्रेस नेता है। आरोपी ने पुलिसकर्मी की इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मेल-जोल बढ़ाकर मुलाकात की। इसके बाद महिला ने फरीदाबाद के कई थानों...
पलवल (रुस्तम जाखड़): जिले में एक पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर ठगी का मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला पूर्व कांग्रेस नेता है। आरोपी ने पुलिसकर्मी की इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मेल-जोल बढ़ाकर मुलाकात की। इसके बाद महिला ने फरीदाबाद के कई थानों में उसके खिलाफ झूठी शिकायत देकर पांच लाख रुपए हड़प लिए। मामले में कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार, जिला चालान विभाग में तैनात हवलदार सुरेंद्र ने दी शिकायत में कहा कि उसके पास इंस्टाग्राम पर दिशा गौतम नामक एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने उसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद उक्त महिला के उसके पास मैसेज आने लगे तो उसने उसे मिलने को कहा तो उसने मिलने से मना कर दिया। लेकिन महिला कहने लगी कि उसे अपने किसी केस के बारे में बात करने के लिए मिलना है। महिला ने पुलिसकर्मी को पलवल स्थित आगरा चौक पर मिलने के लिए बुलाया तो वह वहां चला गया। उसी दौरान उक्त महिला वहां पहुंच गई और उसकी गाड़ी में आकर बैठ गई। महिला ने कहा कि उसका उसके पति के साथ तलाक हो गया है, उसे मदद की जरूरत है, लेकिन पीडि़त ने उसकी मदद करने से मना कर दिया तो वह उसकी गाडी से उतरकर चली गई।

उसके कुछ दिन बाद महिला का फोन आया कि मिलना है, लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी महिला ने उसके खिलाफ बल्लभगढ़ के महिला थाना में शिकायत दे दी। उसके बाद पुलिसकर्मी को उसकी बात माननी पड़ी और उसे रुपये देने शुरू कर दिए। आरोपी महिला उससे कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार ब्लैकमेल कर ऐंठती रही। इसी तरह अन्य थानों में भी उसके खिलाफ झूठी शिकायत देकर, झूंठे मामलों में फसाने के नाम पर रुपये ऐंठती रही। महिला ने पीडि़त पुलिसकर्मी से अब तक करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिए और धमकी दी कि अगर उसने उसे रुपये नहीं दिए तो वह उसे ऐसे ही शिकायत देकर झूठे केस में फंसा देगी।
जिससे उक्त पुलिसकर्मी परेशान हो गया और इसकी लिखित शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिसकर्मी ने शिकायत में गुहार लगाई है कि उससे ऐेंठे हुए पांच लाख रुपए व उसका मोबाइल फोन वापस दिलाया जाए। आपको बता दें कि दिशा गौतम पूर्व में कांग्रेस की नेत्री रह चुकी है और पहले भी हनी ट्रैप के कई मामलों में आरोपी रह चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)