Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Feb, 2025 10:00 PM
![formation of press advisory committee of haryana assembly notification issued](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_00_115223041dk-ll.jpg)
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी करके हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। इस आश्य की अधिसूचना भी आज जारी कर दी गई।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी करके हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। इस आश्य की अधिसूचना भी आज जारी कर दी गई।
अधिसूचना के अनुसार पंजाब केसरी जालंधर के प्रतिनिधि दीपक बंसल, उत्तम हिंदू के चंद्रशेखर धरणी, न्यूज 18 के अंकित दुदानी, दैनिक जागरण के अनुराग अग्रवाल, दैनिक ट्रिब्यून के दिनेश भारद्वाज, खबरें अभी तक से जितेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय सहारा से निश्चल भटनागर, जनता टीवी से पवन सींवर, जगतक्रांति से राकेश गुप्ता, दैनिक भास्कर से सुशील भार्गव, इंडिया न्यूज हरियाणा से विपिन परमार, हरिभूमि से योगेंद्र शर्मा, टोटल टीवी से अनिल गाबा, अर्थ प्रकाश से महावीर जैन को बतौर सदस्य नामजद किया गया है। इसके अलावा पंजाब केसरी दिल्ली से राजेश जैन तथा हिन्दुस्थान समाचार से संजीव शर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।