फर्जी आईडी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला विदेशी युवक गिरफ्तार, 9 मोबाइल और 2 लैपटॉप समेत सिम कार्ड बरामद
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 May, 2023 04:45 PM

शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान लोगों से ठगी करने वाले विदेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है।
फरीदाबाद(अनिल): शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान लोगों से ठगी करने वाले विदेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े आरोपी की पहचान जॉन पॉल निवासी नाइजीरियन के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा एक पीड़िता से फ्रॉड के माध्यम से प्राप्त रकम को 5 खातों में भेजा गया है और इन खातों में करीब 1 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है।
वहीं डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहा था। उसने सितंबर 2021 में बिजनेस वीजा पर हिंदुस्तान आया था और तब से ही भारत के कुछ लोगों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहा है। उक्त आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर अपने आपको लंदन का नागरिक बताते हैं। मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए रिश्ता ढूंढने वाली महिलाएं विदेशी नागरिकों की आईडी देखकर उनसे संपर्क करने की कोशिश करती हैं। जिसके पश्चात आरोपी उसे अपने जाल में फंसा लेते हैं। आरोपी कहते हैं कि वह कुछ दिन में भारत आएंगे और इसके पश्चात वह उसे शादी का लालच देते हैं। कुछ समय बातचीत करने के पश्चात एक दिन महिला को कई अन्य नंबरों से फोन आता है। जिसमें वह कहता है कि उसकी मां बीमार है और उसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता है। इस प्रकार बहाने बनाकर आरोपियों ने फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला के साथ 8 लाख रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके पश्चात जब आरोपी को पैसे प्राप्त हो गए तो अपना फोन बंद कर लेते है। पीड़िता को जब इस पर ठगी के बारे में पता चला तो 26 अप्रैल को उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में दी। जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसमें पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ भारतीय लोगों के साथ मिलकर इस प्रकार की साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बताया कि महिलाएं विदेशी नागरिकों की आईडी देखकर झांसे में आ जाती हैं जिसका फायदा उठाकर वह उनसे पैसे ऐंठते हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा और मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने वाले मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, 16 साल की उम्र में थी पहली हत्या

पुलिस ने ढूंढ निकाले डेढ़ करोड़ के मोबाइल

Accident: शादी में जा रहे युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, यूं खींच ले गई मौत

भीषण हादसा: जुलाना में बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर

मातम में बदलीं खुशियां: हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत, भात भरकर लौट रहे थे दोनों

मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kaithal: विदेश भेजने के नाम पर युवक को किया किडनैप, महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

1000 रुपए के लिए की थी हत्या, 2 सहकर्मियों के हत्यारे को उम्रकैद...जानिए पूरा मामला

रोडवेज बस चालक और परिचालक ने की दादागिरी, युवक का अपहरण कर की मारपीट, मोबाइल छीना

नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने ऑटो को बुरी तरह कुचला, महिला समेत 2 की मौत