Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Dec, 2025 09:43 PM

साइबर क्राइम मानेसर एरिया में जालसाजों द्वारा एक युवक की लडक़ी के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 01.43 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम मानेसर एरिया में जालसाजों द्वारा एक युवक की लडक़ी के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 01.43 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर निवासी मनबीर ने बताया कि वह गुडग़ांव के गांव नानूकला में किराए पर रहता है। बीती 9 दिसंबर को उसके व्हॉट्सअप पर एक वीडियो कॉल आई। मनबीर ने कॉल रिसीव की तो उसमें एक युवती थी। कुछ देर बाद कॉल कट गई। इसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई, जिसमें मनबीर से कहा गया कि उसकी न्यूड युवती के साथ वीडियो बनाई गई है। मनबीर को इसकी फोटो भी भेजी गई, जिसे कुछ देर में ही डिलीट कर दिया गया। मनबीर को यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इसके बाद मनबीर के पास एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी दिनेश कुमार बताया।
कॉलर ने मनबीर से कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए उसकी अश्लील वीडियो मिली है। गिरफ्तारी से बचने के लिए मनबीर को वीडियो डिलीट करवाने के लिए यूट्यूब मैनेजर पंकज कुमार का नंबर दिया गया। मनबीर ने उस नंबर पर बात की तो उसने वीडियो डिलीट करने के लिए 51,500 रुपए मांगे। मनबीर ने पेमेंट कर दी। इसके बाद 91,500 रुपए और मांगे गए। मनबीर ने दो बार में यह भुगतान भी कर दिया। इसके बाद भी जब उससे 1,21,000 रुपए और मांगे गए तो मनबीर के समझ आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है।