Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Feb, 2023 10:46 PM

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा से बाहर आकर असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आने वाले बजट को ढाक के तीन पात घोषित करते हुए कहा कि पिछले साल वाला बजट कहां-कहां लगाया, सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा से बाहर आकर असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आने वाले बजट को ढाक के तीन पात घोषित करते हुए कहा कि पिछले साल वाला बजट कहां-कहां लगाया, सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए। क्योंकि कहीं कोई विकास कार्य - कहीं कोई सड़क नाली नहीं बनी तो फिर बजट कहां गया। पिछला बजट जीरो का जीरो बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र असंध में एक अस्पताल बनाने के लिए पैसे मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कहीं असंध का नाम ही नजर नहीं आया, जिसे लेकर वह सदन पटल पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। उन्होंने पूर्व खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार के गंभीर आरोप संदीप सिंह पर लगे हैं उन्हें समझते हुए भाजपा अध्यक्ष ने संदीप सिंह को अपनी मीटिंग तक में नहीं बुलाया। जब वह भाजपा की मीटिंग में जाने लायक नहीं तो सरकार में रहने लायक कैसे हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि संदीप सिंह सदन में ना तो आज आए हैं ना पूरे सेशन में आएंगे।
कांग्रेसी विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सरकार को कटकड़े में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में ला एंड आर्डर की स्थिति सरकार की संवेदनहीनता के कारण पूरी तरह से फेल है। 14 तारीख को हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति को राष्ट्रपति कलर मिलने के बाद 16 तारीख को ही दो व्यक्तियों को जिंदा जलाने का झकझोर देने वाला मामला सामने आया। पुलिस को पता लगने के बावजूद गंभीर रूप से जले हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल तक में नहीं पहुंचाया। कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई। इसलिए सदन में इस मांग को जोर शोर से कांग्रेस पार्टी उठाएगी कि संबंधित थाना पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने राज्यपाल द्वारा पूरा अभिभाषण पढ़े जाने पर एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद पहली बार गवर्नर के मुंह से पूरा भाषण सुना है। लेकिन 1 घंटे के भाषण में "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" का कहीं भी लेख ना होना महिलाओं के प्रति सरकार की सोच को प्रदर्शित करने के लिए काफी है और आए दिन महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं खुद बयां कर रही है कि सरकार महिलाओं के बारे क्या सोच रखती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)