मिठाई, पनीर, व किरयाना स्टोरो पर छापे

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Oct, 2023 06:48 PM

food safty department raid on sweets shop in gurgaon

नवरात्रों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग एकदम चौकस हो गया है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने गुड़गांव की पनीर, मिठाई, किरयाना व उनके गोदामों पर छापेमारी की।

गुडग़ांव, (ब्यूरो): नवरात्रों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग एकदम चौकस हो गया है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने गुड़गांव की पनीर, मिठाई, किरयाना व उनके गोदामों पर छापेमारी की।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

विभाग की इस कार्रवाई से जहां स्थानीय दुकानों में हडकंप मच गया वही कार्रवाई देखकर कई दुकानदार भाग खडे हुए। बताया गया है कि कार्रवाई के घंटो बाद तक कई दुकानों का शटर देर शाम तक बंद ही रहा। अधिकारियों की मानें तो वीरवार सुबह छापेमारी की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके बाद अलग अलग टीमें दुकानों पर जाकर छापेमारी की।

 

खांडसा मंडी गुडगांव के अभिषेक पनीर भण्डार, राहुल पनीर भण्डार, तरूण ब्रादर्स (किरयाना थोक विक्रेता) दुर्गा स्वीटस (राजेन्द्र नगर) दुर्गा स्वीटस भीम गढ़ खेड़ी, हरेकृष्णा स्वीटस जैकबपुरा व बाला जी स्वीटस चकरपुर पर छापेमारी की गई। इस दौरान पनीर, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, बर्फी व मैदा बेसन के सैंपल लिए। खराब हो चुकी मिठाईयों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वही छापेमारी की खबर मिलते ही दोपहर तक कई दुकानें बंद रही। बताया गया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में बडी संख्या में ग्राहक उमड रहे है।

 

अधिकारियों की मानें तो शहर के अलग अलग जगहों से कुल 15 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। एफएसओ ने सभी खाने-पीने के सामान विक्रेताओं, होटल, रेस्टोरेन्ट मैनेजर से आग्रह किया कि कुछ भी मिलावट का सामान ना बेचें। अगर कुछ भी मिलावटी सामान व एक्सपायर प्रोडक्ट पाया जाएगा तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

“शहर के निवासियों से अपील है कि कहीं भी कुछ मिलावटी चीजें बिकती है, उसकी शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा। ऐसा करने से संदिग्ध खाद्य पदार्थो की जांच हो सकेगी। इसके अलावा सुरक्षा का माहौल भी बना रहेगा।” डा रमेश चौहान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!