Edited By Isha, Updated: 25 Jan, 2025 05:22 PM
भिवानी के गांव पालुवास के खेल स्टेडियम के पास स्कूल से घर लौटते समय चौथी कक्षा के छात्र को पानी के टैंकर ने कुचल दिया/ जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजन भी मौके
भिवानी: भिवानी के गांव पालुवास के खेल स्टेडियम के पास स्कूल से घर लौटते समय चौथी कक्षा के छात्र को पानी के टैंकर ने कुचल दिया/ जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे वहीं औद्योगिक पुलिस थाना को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसा शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे का है। शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
गांव रासीवास हाल पालुवास में किराये पर रहने वाले सुरेश ने बताया कि उसके एक लड़का और चार लड़की हैं। सभी शादीशुदा हैं। उसकी लड़की मुकेश पिछले 12 साल से उसके पास ही अपने दो लड़कों के साथ रहती है। गत 24 जनवरी को उसका नाती 12 साल का आशीष हरिपुर पालुवास खेल स्टेडियम के पीछे शुक्रवार दोपहर बाद स्कूल से घर लौट रहा था।
इसी दौरान पानी के टैंकर को लापरवाही से चलाता हुआ चालक आया और उसके नाती को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशीष का पिता राजेश करतारपुरा इंद्रा कॉलोनी रोहतक में रहता है। औद्योगिक पुलिस थाना के जांच अधिकारी हितेंद्र ने शव का शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जांच अधिकारी हितेंद्र ने बतााय कि मृतक के नाना की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक राकेश उर्फ सीनू गांव पालुवास के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।