BSP Leader Murder:  हरबिलास रज्जुमाजरा के हत्यारे पर 2 लाख का इनाम घोषित

Edited By Isha, Updated: 26 Jan, 2025 04:05 PM

a reward of rs 2 lakh announced on the killer of harbilas rajjumajra

अंबाला के नारायणगढ़ में बीते शुक्रवार यानी 25 जनवरी की शाम को बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जुमाजरा की सरेआम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले के वक्त हरविलास रज्जुमाजरा के अलावा

अंबाला: अंबाला के नारायणगढ़ में बीते शुक्रवार यानी 25 जनवरी की शाम को बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जुमाजरा की सरेआम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले के वक्त हरविलास रज्जुमाजरा के अलावा उनके दो साथी पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान BSP नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई थी।  

हरबिलास रज्जुमाजरा  की हत्या की पीछे की वजह 95 मरले जमीन का विवाद बताया जा रहा है। दरअसल 3 साल से  95 मरले जमीन को लेकर प्रॉपर्टी मालिक अजय कुमार और फाइनेंसर चुन्नू डांग के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए हरबिलास उनकी मदद कर रहे थे। हरबिलास के परिजन ने आरोप लगाया है  कि इस विवाद में  प्रॉपर्टी मालिक अजय कुमार गैंगस्टर वेंकट गर्ग को भी शामिल किया था। जमीन विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन यह विवाद सुलझ नहीं पाया। बताया जा रहा है कि अजय के कहने पर वेंकट गर्ग ने हरबिलास और चुन्नू डांग को इस विवाद दूर रहने के लिए कई धमकियां दी गई थी। जमीन विवाद की रंजिश में हरबिलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने गैंगस्टर वेंकट गर्ग को पकड़ने के लिए 2 लाख तक का इनाम भी घोषित किया है। गैंगस्टर वेंकट नारायणगढ़ के महौला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर वेंकट लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा का गुर्गा था। लेकिन किसी बात को लेकर करीब दो साल पहले गैंगस्टर वेंकट की काला राणा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि 7 महीने पहले  वेंकट गर्ग पर रेस्टोरेंट में घुसकर 4 बदमाशों ने हमला कर दिया था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!