Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 06:06 PM
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत युवती ने आदमपुर थाने में दी है। युवती ने शिकायत में बताया कि बूड़िया ने विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध...
हिसार (हरभगवान) : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत युवती ने आदमपुर थाने में दी है। युवती ने शिकायत में बताया कि बूड़िया ने विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
युवती ने बताया कि बूड़िया ने कहा कि मेरी पहचान सलमान खान से पहचान है, तुम्हें मैं स्टार बनवा दूंगा। युवती के अनुसार बूड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर में अपने फ्लैट पर युवती को बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में किसी तरह से परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के जोधपुर निवासी देवेंद्र बूड़िया पर धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पीडित युवती ने आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 2022 में मैंने घरवालों को को कहा कि मुझे विदेश जाना है। 2023 में मेरे पिता मुझे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। वहां उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। देवेंद्र बूड़िया ने हमें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करते हैं उनको भी विदेश भेजने में मदद करेंगे। इसके बाद बूड़िया ने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवाएगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से करवाएगा।
युवती ने बताया कि बाद में देवेंद्र मुझे आदमपुर से बहला-फुसलाकर फरवरी 2024 चंडीगढ़ के होटल हयात में ले गया। जहां मेरे साथ रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। युवती ने शिकायत में बताया कि तंग आकर उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।