Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jan, 2025 08:13 AM
टोहाना शहर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास रोड पर स्थित मिर्ची होटल में छापेमारी की।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास रोड पर स्थित मिर्ची होटल में छापेमारी करते हुए 9 लोगों को जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। वहीं मालिक विकास शर्मा को जुआ खिलवाने के आरोप में काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13000 रुपए बरामद किए है। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने होटल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे भी छापामार कार्यवाही जारी रहेगी, किसी भी अनैतिक कार्य को सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार शहर पुलिस के पास गुप्त सूचना आई कि मिर्ची होटल के कमरा नंबर 106 में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने जांच अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो 9 आरोपी जुआ खेलने का काम कर रहे थे। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में होटल मालिक विकास शर्मा जुआ खिलवाने के आरोप में जबकि रामनगर निवासी लक्ष्मण, इंदिरा कलोनी निवासी राजेंद्र, बिहार के हुसैनीपुर जिला वैशाली निवासी रघुनाथ राय, अनाज मंडी निवासी पवन, भाटिया नगर निवासी कर्ण, बलियाला निवासी रणबीर, रामनगर निवासी विकास, मास्टर कालोनी निवासी राजीव व गुप्ता कालोनी निवासी कर्मवीर सहित 9 आरोपी शामिल है। आरोपियों की संख्या ज्यादा होने के चलते पुलिस की दो गाड़ियों में इन्हें थाने लाया गया, जहां आगामी कार्यवाही जारी है।
वहीं जांच अधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मिर्ची होटल मालिक विकास शर्मा को जुआ खिलवाने तथा 9 लोगों को होटल में जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी होटलों में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)