Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jan, 2025 04:19 PM
नूंह सीआईए की टीम ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है।
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह सीआईए की टीम ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। दो दिन पहले अवैध हथियारों की खेप के साथ पकड़े गए दो युवकों से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ के बाद तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों बदमाश जयपुर के हथियार तस्करों से नूंह में पिस्तौल और तमंचा खरीदकर बावल आईएमटी स्थित एक कंपनी मैनेजर की हत्या की योजना बना रहे थे। नूंह सीआईए टीम ने आरोपियों से एक लाख रुपये नकद और ब्रेज़ा कार बरामद की है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी एक कुख्यात आपराधिक गैंग से जुड़े हुए हैं, जो राजस्थान और हरियाणा में अपराधों के लिए कुख्यात है।
नूंह सीआईए प्रभारी जंगशेर ने बताया कि बीते शनिवार को फिरोजपुर झिरका सीमा क्षेत्र में जयपुर के रहने वाले हथियार तस्कर आकिल और सलीम को सात पिस्टल, छह तमंचा और 13 मैगजीन सहित पकड़ा था। जिन्हें कोर्ट में पेश कर 6 दिन रिमांड पर लिया। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि अवैध हथियारों को गांव बोरवाल व ठोठवाल जिला रेवाड़ी के रहने वाले रवि संदीप और वीर सिंह को नूंह में तय सौदे के मुताबिक सौंपेंगे। जिनसे एक पिस्तौल 25 हजार रुपए और तमंचा 12 हजार रुपए में खरीदने का सौदा तय हुआ था। योजना के मुताबिक रवि, संदीप और वीर सिंह एक कार में सवार होकर हथियार खरीदने के लिए नूंह में तावडू रोड पर पहुंचे। जिन्हें आकिल और सलीम की गिरफ्तारी का ज्ञान नहीं था। इस तरह से तीनों को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक बावल आईएमटी में एक कंपनी मैनेजर से प्लॉट के संबंध में करोडों रुपये के लेन-देन का विवाद था। खरीदे जाने वाले अवैध हथियारों से तीनों ने कंपनी मैनेजर की हत्या की योजना बनाई थी। पकड़े गए आरोपियों में से संदीप पर पहले ही हत्या और झगड़े के तीन मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी संदीप हत्या के एक मामलें में फिलहाल जमानत पर बाहर है।प्रभारी ने बताया कि फिलहाल अवैध हथियार मामले में पुलिस पांच आरोपियों को दबोच चुकी है। जो सभी रिमांड पर है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से हथियार खरीद कर लाए थे। जल्द ही ठिकानों का पता लगाकर उन पर दबिश दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)