Edited By Isha, Updated: 26 Jan, 2025 04:14 PM
दूसरे वाहन की लापरवाही और ओवरटेकिंग के कारण कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। इंद्री थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
करनाल: दूसरे वाहन की लापरवाही और ओवरटेकिंग के कारण कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। इंद्री थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
शिकायत में हिसार निवासी जिले सिंह ने बताया कि वे जिला दूध उत्पादक संघ एमसीसी लाडवा में नौकरी करते हैं। वे रात करीब डेढ़ बजे राजस्थान के सीकर निवासी रामेश्वर, कुरुक्षेत्र निवासी तनिश, जयपुर निवासी अशोक, अलवर निवासी तरेंद्र सहित सभी अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद खाना खाने के लिए गए। इसके लिए वे कार से इंद्री के ढाबा पर पहुंचे।
विज्ञापन
यहां ढाबा बंद था तो वे करनाल की तरफ चल पड़े। इंद्री से करीब दो किलोमीटर ही आगे निकले थे कि उनके कार की बायीं तरफ से एक गाड़ी ने ओवरटेक किया और कट मारकर वाहन उनकी कार के आगे आ गया। इससे उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार पलट गई। इस दौरान उन्हें काफी चोटें आई। घायल हालत में सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। ब्यूरो