सिरसा में कोहरे ने मचाया कोहराम, वाहन चालकों को हो रही काफी परेशानी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 09 Jan, 2023 04:00 PM

शहर में आज घना कोहरा देखने को मिला रहा है। जिसके वजह से आज विजिबिलिटी बिल्कुल 20 मीटर तक ही सीमित रह गई है।
सिरसा(सतनाम): शहर में आज घना कोहरा देखने को मिला रहा है। जिसके वजह से आज विजिबिलिटी बिल्कुल 20 मीटर तक ही सीमित रह गई है। जिसके वजह से वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां कर दी है।
सिरसा में न्यूनतम 4 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री तापमान हुआ दर्ज
बता दें कि जनवरी 2023 में अब तक लगातार पिछले 9 दिनों से कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है। आज भी तापमान न्यूनतम 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। कोहरे के कारण वाहन चालक फोग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर आज वाहन पहले के मुकाबले कम ही दिखाई दिए। हालांकि कोहरा होने के कारण ठंड भी पिछले कई दिनों के मुकाबले आज बढ़ गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है।
धुंध से फसलों का फायदा मिलने की लगाई जा रही आशंका
घना कोहरा आम लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है, लेकिन किसानों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि गेहूं और सरसों की फसल को काफी फायदा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस महीने के अंत तक कोहरा यूं ही बरकरार रहेगा।
कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ बाबूलाल ने बताया कि इस समय गेहूं,चना,सरसों सहित अन्य फसल की बिजाई क्षेत्र में की गई है। मौसम के अनुसार कोहरे और धुंध से इन फसलों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओस की बूंदे नाइट्रोजन का काम करती हैं,जिससे फसलों को नाइट्रोजन की पूर्ति होती है। इससे फसल में बहुत ज्यादा फुटाव होता है। उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई,62 000 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है। उन्होंने किसान भाइयों को सलाह देते हुए कहा कि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ही फसल में पानी दे। उन्होंने कहा कि अगले दो तीन दिनों में बारिश की भी उम्मीद है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

भारत-पाक तनाव के बीच अंबाला में हाई अलर्ट, कटोनमेंट एरिया की बढ़ाई सुरक्षा, वाहनों की हो रही चेकिंग

सिरसा में गहराया पेयजल संकट, कुमारी सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र, रखी ये मांग

सिरसा में करोड़ों रूपये की हैरोइन सहित आरोपी काबू, पाकिस्तान से आई थी नशे की खेप

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बयान, बोलीं- हमारा नेतृत्व सक्षम हाथों में है, सेना पर...

हरियाणा में पाकिस्तानी हमला: सिरसा में तेज धमाके की सुनाई दी आवाज, 2 जगह मिले मिसाइल के टुकड़े

सिरसा में कांग्रेस ने निकाली जय हिंद यात्रा, मिसाइल हमले को बताया पाक की कायराना हरकत

Hisar Water Crisis : हिसार में 10 दिन का पानी शेष, टैंकर सप्लाई भी बंद, लोगों में मचा हाहाकार

झज्जर के पूर्व MLA का हरिराम वाल्मीकि का 76 साल की उम्र में निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

करनाल में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार को कुचला, चालक हुआ फरार

पहलगाम घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे ऑटो चालक, प्रदर्शन कर पुतला फूंका