Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 May, 2025 06:26 PM

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बयान दिया। सुनीता दुग्गल ने कहा कि हमारा नेतृत्व सक्षम हाथों में है, सेना पर हमें गर्व है। पैनिक पैदा नहीं होना चाहिए तथा ना ही नागरिकों को चिंता करने की आवश्यकता है, क्योंकि हम पूरी तरह से सक्षम और सुरक्षित...
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बयान दिया। सुनीता दुग्गल ने कहा कि हमारा नेतृत्व सक्षम हाथों में है, सेना पर हमें गर्व है। पैनिक पैदा नहीं होना चाहिए तथा ना ही नागरिकों को चिंता करने की आवश्यकता है, क्योंकि हम पूरी तरह से सक्षम और सुरक्षित हाथों में है। ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। पहलगाम में जो नृशंस हत्या हुई, उसका जवाब हमने ऑपरेशन सिंदूर से दिया है। हमने पाकिस्तान में स्थित आतंकवाद के नौ ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया। हमारा स्पष्ट मत है कि जिन्होंने हमें मारा हमने उन्हीं लोगों को मारा।
पूर्व सांसद ने आमजन से की अपील
पूर्व सांसद ने कहा कि पाकिस्तान झूठी अफवाह फैला रहा है कि सिरसा के एयरबेस को नुकसान पहुंचा है, बल्कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सिरसा के रानियां के पास संदिग्ध वस्तु मिली थी, जिसकी जांच हो रही है, एस-400 ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की मिसाइलों को आकाश में ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें और उनमें कोई कोताही न हो। जरुरत पड़े तो वालंटियर बने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।
हमें अपनी भारतीय सेना पर पूरा विश्वासः सुनीता दुग्गल
सुनीता दुग्गल ने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है। अगर पाकिस्तान के साथ जंग हुई तो भारत ही जीतेगा। पाकिस्तान बार बार कायराना हरकत को अंजाम दे रहा है। देश की जनता भारतीय सेना के हाथ में सुरक्षित है । भारतीय सेना का जांबाजों के होते हुए किसी भी भारतीय को घबराने की जरूरत नहीं है । पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल आज सिरसा के रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हो रहे थी।
सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आगामी 11 जून को हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती मनाई जाएगी। इस राज्य स्तरीय जयंती के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। इसके साथ ही हरियाणा सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया हुआ है।
इसी कड़ी में सिरसा में संत कबीर साहेब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनेगी, जिसमें सभी वर्गों के लोग बड़े स्तर पर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर स्वामी स्वदेश कबीर ने कहा कि यह देश साधु संतों का देश है, संत शिरोमणि कबीर साहेब की जयंती में हर धर्म और हर जाति से लोग भाग लेंगे और यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि कबीर साहब की वाणी विभिन्न धर्मों में भी सुनने को मिलती है। कबीर साहब ऐसे महापुरुष रहे हैं, जिनकी शिक्षाओं पर युवा पीएचडी करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)