Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 May, 2025 05:22 PM

ज्योति पार्क एरिया में कार पार्किंग को लेकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। परिवार के सदस्य बचाव के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन घर में घुसे युवक उन पर बेरहमी से हमला करते रहे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): ज्योति पार्क एरिया में कार पार्किंग को लेकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। परिवार के सदस्य बचाव के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन घर में घुसे युवक उन पर बेरहमी से हमला करते रहे। यहां तक कि आरोपियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई की। पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही न्यू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पीड़ित की मानें तो उनके घर पर कल शाम को कुछ मेहमान आए थे। उनकी गाड़ी उन्होंने पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी करा दी। इस गाड़ी को हटाने को लेकर पड़ोसी उनके घर लगातार चक्कर लगाने लगे। कुछ देर में जब गाड़ी जाने की बात कही तो वह बिफर पड़े और पहले गाली गलौज करने लगे, लेकिन बाद में करीब दो दर्जन लोगों को बुलाकर उनके घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जबरन उनके घर में प्रवेश कर लिया और उनसे मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में जब महिलाएं आई तो आरोपियों ने महिलाओं को भी पीटा। इस घटनाक्रम को घर में मौजूद बच्चे भी देख रहे थे जोकि पूरी तरह से सहम गए। पीड़ित किसी तरह से आरोपियों से बचकर अपने घर की पहली मंजिल पर चले गए। इसकी जानकारी न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।