Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Dec, 2024 08:55 PM
रोहतक में फाइनेंसरों द्वारा कैफे संचालक पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया। जिसमें पीड़ित कैफे संचालक और उसका साला घायल हो गया।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में फाइनेंसरों द्वारा कैफे संचालक पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया। जिसमें पीड़ित कैफे संचालक और उसका साला घायल हो गया। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है।
जानकारी के अनुसार बजरंग भवन फाटक के पास जसमीत सिंह कैफे चलाते हैं। जब वो रात को कैफे के बाहर थे तो वहां फाइनैंसर आए। जिन्होनें लाठी-डंडों से मारने शुरू कर दिया जिसमें उसके व साले को चोटें आई हैं।
पैसे देने के बाद भी किया हमला
कैफे संचालक जसमीत ने बताया है कि उन्होनें सुनारिया गांव के कुछ फाइनेंसरों से 35 लाख रुपए उधार लिए थे। जसमीत के अनुसार उधार लिए पैसे में से 50 लाख रुपए वापसी कर दिए लेकिन अब भी फाइनैंसर एक करोड़ की डिमांड करने कर रहे हैं। जसमीत ने बताया कि जब उन्होनें एक करोड़ नही दिए तो देर रात फाइनैंसर कैफे पर आए और मारपीट करने लगे। जसमीत ने बताया कि इतना कुछ होने के बावजूद भी पुलिस उनकी नही सुन रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)