Edited By Mohammad Kumail, Updated: 13 Mar, 2023 05:49 PM

जिले में घरौंडा नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने का कारण वायरिंग में हुई स्पार्किंग बताया जा रहा है...
करनाल : जिले में घरौंडा नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने का कारण वायरिंग में हुई स्पार्किंग बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। नेशनल हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवा दिया।
ट्रक चालक ने बताया वह अपने ट्रक में चावल लोड करके नीलोखेड़ी से समालखा जा रहा था। जैसे ही नेशनल हाईवे घरौंडा फ्लाईओवर पर पहुँचा तो अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद वह ट्रक से कूद गया। ट्रक से निकलती आग की लपटों और धमाकों से हाईवे पर हड़कंप मच गया। डीजल टैंक फटने की आशंका के चलते हाईवे को बंद कर दिया गया था। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुँचकर आग पर काबू पा लिया। वायरिंग में हुई स्पार्किंग के कारण ट्रक में आग लग गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)