Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 May, 2025 06:37 PM

पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आगजनी की सूचना पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की ये घटना आज दोपहर लगभग 3 बजे हुई। दो किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था।
पंचकूला (उमंग श्योराण): पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आगजनी की सूचना पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की ये घटना आज दोपहर लगभग 3 बजे हुई। दो किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था।
आगजनी के दौरान केमिकल ड्रमों में कई धमाके भी हुए। लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। चंडीगढ़ दमकल विभाग की भी 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पुलिस भी मौके पर उपस्थित है।
पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी घटना स्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। गनीमत यह रही कि केमिकल फैक्ट्री के सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)