किराना स्टोर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 15 Apr, 2023 09:46 PM

शहर के गांव नांगल शहबाजपुर स्थित एक किराना स्टोर के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस घटना में 35 लाख का माल जलकर राख हो गया।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर के गांव नांगल शहबाजपुर स्थित एक किराना स्टोर के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस घटना में 35 लाख का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 मौके पर पहुंच गई। साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर पाया।
बता दें कि बावल कस्बा के गांव नांगल शहबाजपुर में एक किराना स्टोर खुला हुआ है। इसके साथ ही दुकानदार ने अपना गोदाम बनाया हुआ था। गोदाम में अचानक लगी आग से उठते धुआं को देख मालिक को सूचित करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। इससे पहले दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची आग काफी फैल चुकी थी। एक के बाद एक 3 गाड़ियां मौके पर बुलाई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं दुकानदार ने बताया कि आगजनी में करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गोदाम के अंदर काफी सारा माल भरा हुआ था, जो जलकर पूरी तरह राख हो गया। शुरुआती जांच में आगजनी की वजह से शॉट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)