रोहतक में डिस्पोजल गिलास व प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 May, 2023 05:42 PM

शहर के कमला नगर में डिस्पोजल गिलास व प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।
रोहतक(दीपक): शहर के कमला नगर में डिस्पोजल गिलास व प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने फायर विभाग को घटना की सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। वहीं फायर विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे पर आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री की छत पर एक परिवार के तीन सदस्य सो रहे थे, गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड के जवानों ने दीवार तोड़ कर उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया और किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ,लेकिन इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
इस घटना को लेकर रोहतक के फायर स्टेशन इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली की कमला नगर में एक डिस्पोजल गिलास वे प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी हुई है। जिसके बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन फैक्ट्री में बड़े बड़े कागज के बंडल होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया तो 4 गाड़ियों को और मौके पर बुलाया पड़ा। वहीं फायर विभाग के कर्मचारियों ने 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंचे शिवाजी कॉलोनी थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

गुड़गांव में झुग्गियों और कबाड़ में आग का तांडव, कई झुग्गियां जलकर राख

रोहतक में फायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर घायल, मजदूरों के साथ हुई कहासुनी

सिरसा में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, ट्रैक्टर जलकर राख, किसान भी झुलसा

Faridabad में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की सर्विसिंग कंपनी में लगी भीषण आग, जलीं 2 गाड़ियां

दर्दनाक हादसा: काम कर सोए मिस्त्री की जलने से मौत...जलकर हुआ राख

आग से तबाही: हरियाणा के 15 जिलों में 800 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख

दर्दनाक: जिंदा जला 2 साल का मासूम, चूल्हे पर चाय बनाते झोंपड़ी में लगी आग

पानीपत के कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, फुट-फुटकर रोया मालिक, फायर ब्रिगेड पर लगाए आरोप

रोहतक में बड़ा हादसा, लिफ्ट में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, फैक्ट्री मालिक और मैनेजर फरार

बहादुरगढ़ में कूलर फैक्ट्री में लगी आग, चपेट में आए कैमिकल व झूले के गोदाम...हर तरफ फैला काला धुंआ