Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 12:25 PM

फतेहाबाद के रविदास चौक पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर का चोरों ने स्टील का गेट तोड़ा और उसके बाद दान पात्र को तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चुरा कर ले गए। आज सुबह जब मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ और ताला टूटा हुआ मिला।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चाहे कोई दुकान या फिर घर हो वे बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम देने से जरा भी गुरेज नहीं करते। फतेहाबाद में ऐसे ही चोरों की घटना सामने आई है।
दरअसल, फतेहाबाद के रविदास चौक पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर का चोरों ने स्टील का गेट तोड़ा और उसके बाद दान पात्र को तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चुरा कर ले गए। आज सुबह जब मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ और ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पात्र में नकदी रखी हुई थी और कुछ महीने पहले ही मंदिर में स्टील का नया गेट लगाया गया था। चोरों ने उसी गेट को पहले तोड़ा और उसके बाद दान पत्र को तोड़कर नकदी चुराई है।
बता दें, इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)