फतेहाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, नीलकंठ महादेव मंदिर का तोड़ा नया गेट...और फिर

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 12:25 PM

fatehabad crime thieves stole from a temple near ravidas chowk

फतेहाबाद के रविदास चौक पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर का चोरों ने स्टील का गेट तोड़ा और उसके बाद दान पात्र को तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चुरा कर ले गए। आज सुबह जब मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ और ताला टूटा हुआ मिला।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चाहे कोई दुकान या फिर घर हो वे बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम देने से जरा भी गुरेज नहीं करते। फतेहाबाद में ऐसे ही चोरों की घटना सामने आई है।

दरअसल, फतेहाबाद के रविदास चौक पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर का चोरों ने स्टील का गेट तोड़ा और उसके बाद दान पात्र को तोड़कर हजारों रुपये की नकदी चुरा कर ले गए। आज सुबह जब मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ और ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पात्र में नकदी रखी हुई थी और कुछ महीने पहले ही मंदिर में स्टील का नया गेट लगाया गया था। चोरों ने उसी गेट को पहले तोड़ा और उसके बाद दान पत्र को तोड़कर नकदी चुराई है।

बता दें, इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!