Edited By Isha, Updated: 04 Mar, 2025 03:15 PM

बीते दिनों ओलावृष्टि व वर्षा के चलते जिन किसानों की फसल खराब हुई है वे किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 72 घंटे के अंदर अपना मुआवजे सबंधी रिपोर्ट दर्ज करवाएं, ताकि नियमानुसार उनकी गिरदावरी करवाते हु
चंडीगढ़: बीते दिनों ओलावृष्टि व वर्षा के चलते जिन किसानों की फसल खराब हुई है वे किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 72 घंटे के अंदर अपना मुआवजे सबंधी रिपोर्ट दर्ज करवाएं, ताकि नियमानुसार उनकी गिरदावरी करवाते हुए उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाई जा सके।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाया है, वे अपने निकटतम कृषि अधिकारी या टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर 72 घंटे के भीतर अपने फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।
वहीं जो किसान इस योजना के तहत पंजीकृत नही है वे हरियाणा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना नुकसान दर्ज करवा सकते है। इसलिए उनका मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होने ऐसे किसानों से अपील की है कि वे संबंधित पोर्टल अपना पंजीकरण करवाएं।