दिल्ली के CM को हरियाणा के किसानों ने दिया झटका, महापंचायत को लेकर लिया बड़ा फैसला

Edited By Isha, Updated: 04 Apr, 2021 09:16 AM

farmers of haryana distanced themselves from kisan mahapanchayat

हरियाणा के जींद में 4 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की किसान महापंचायत प्रस्तावित थी, लेकिन इससे पहले  अरविंद केजरीवाल को किसानों ने झटका दे दिया है।

जींद(अनिल): हरियाणा के जींद में 4 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की किसान महापंचायत प्रस्तावित थी, लेकिन इससे पहले  अरविंद केजरीवाल को किसानों ने झटका दे दिया है। दरअसल महापंचायत में किसान ने भाग नहीं लेंगे।
 


टोल प्लाजा पर हुई किसानों की बैठक के बाद सर्व जातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि खटकड़ टोल से कोई किसान इस महांपचायत में शामिल नहीं होगा। खटकड़ टोल पर किसी भी नेता को माइक नहीं दिया जाता है। बदोवाला टोल पर चल रहे किसानों के धरने पर नेता मंच सांझा करते है। वहां जाकर भी किसान नेताओं से किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को माइक न देने का अनुरोध करेंगे। बरसोला ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीतिक दल अपनी रोटियां न सकें।

 

आजाद पालवां ने कहा कि खापों द्वारा फैसला लिया जा चुका है कि जब तक किसान आंदोलन चलेगा तब तक भाजपा, जजपा के नेताओं को शादी में नहीं बुलाया जाएगा। परिवार में कोई शादी हो तो इन दोनों पार्टियों के नेताओं न को न बुलाए। जो भी दोनों पार्टियों के नेताओं को बुलाएगा उसके घर जाकर गांधीगिरी करते हुए किसान बैठेंगे।



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!