दादरी की सरजमीं से शुरू होगा किसान आंदोलन, खापों ने बनाई रणनीति

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Feb, 2025 02:03 PM

farmers  protest will start from dadri the khaps have made a strategy

नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने किसान आंदोलन की चेतावनी दी है। खाप पदाधिकारियों ने प्रधान की अगुवाई में स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने किसान आंदोलन की चेतावनी दी है। खाप पदाधिकारियों ने प्रधान की अगुवाई में स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और उनकी सुध नहीं लेने पर रोष जताया और चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र सरकार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया तो दादरी से बड़ा आंदोलन शुरू होगा जो पूरे देश में फैलेगा।

बता दें कि अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में नई अनाज मंडी परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने कहा कि जायज मांगों के लिए किसान लंबे समय से बॉर्डर पर बैठे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है और उनकी सुध नहीं ली जा रही है। जिससे खाप पंचायतों में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अठगामा खाप दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट करेगी और दादरी से आंदोलन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और इसके लिए वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। खाप ने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन की चिंगारी दादरी से शुरू होगी और पूरे देश में फैलेगी। सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानों की मांगों को मानना पड़ेगा। जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, खाप पंचायतें पीछे नहीं हटेंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!