Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 May, 2025 07:56 PM

पानीपत में गाय के पहले दूध से बने खीस को खाकर पूरा परिवार बीमार हो गया। परिवार के 9 सदस्यों को उल्टियां लगने शुरू गईं। हालत बिगड़ने पर परिवार के एक सदस्य ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया, जिसके बाद सभी को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में गाय के पहले दूध से बने खीस को खाकर पूरा परिवार बीमार हो गया। परिवार ने गाय के बछड़े को जन्म देने के बाद निकाले पहले दूध से खीस बनाया था, जिसे खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद परिवार के 9 सदस्यों को उल्टियां लगने शुरू गईं। बच्चे बेहोश होने लगे। हालत बिगड़ने पर परिवार के एक सदस्य ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया, जिसके बाद सभी को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल में परिवार उपचाराधीन है। इनमें 4 बच्चे शामिल हैं।
अस्पताल में भर्ती विकास ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी का रहने वाला है। उनके पास एक गाय है, जिसने बीते कल यानी 11 मई को बछड़े को जन्म दिया था। एक दिन बाद गाय के पहले दूध का खीस बनाया जाता है। इसी के चलते सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसकी मां ने खीस बनाया। थोड़ा दूध भी रखा गया। खीस को परिवार के सभी सदस्यों ने खाया था। इसे खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद परिवार के एक के बाद एक सभी 9 सदस्यों को उल्टियां लगनी शुरू हो गईं।
दूध के सैंपल ले लिए हैं, मरीज खतरे से बाहरः डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ विजेंदर हुड्डा ने बताया कि दूध के सैंपल ले लिए हैं और सभी मरीजों की हालात सामान्य बनी हुई है खतरे की कोई बात नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)