Edited By Manisha rana, Updated: 11 Apr, 2021 04:27 PM
चैन की नींद सोना एक परिवार को इतना भारी पड़ा कि बदमाश उनके यहां से नकदी और जेवरात लेकर चंपत हो गए। मामला कोसली के गांव मुंद्डा ...
कोसली (योगेंद्र सिंह) : चैन की नींद सोना एक परिवार को इतना भारी पड़ा कि बदमाश उनके यहां से नकदी और जेवरात लेकर चंपत हो गए। मामला कोसली के गांव मुंद्डा का है। यहां रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि वह एक कमरे पर ताला लगाकर बाकी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब उठे तो ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा हुआ था।
बदमाश अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और करीब 6 लाख के जेवरात ले उड़े। इसी प्रकार गांव में रहने वाले कालू राम के यहां पर चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में दो घटनाओं ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए। वहीं लोगों में दहशत का माहौल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)