Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Jan, 2025 02:12 PM
जाखल में नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के घर आधी रात में कुछ बदमाशों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।
टोहाना (सुशील सिंगला): जाखल में नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के घर आधी रात में कुछ बदमाशों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। वीडियो में 4-5 लोग सरपंच के घर पर पथराव करते दिख रहे हैं। बता दें कि जाखल के सरपंच ने कुछ दिन पहले नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लिए मुहिम शुरू की, तो ऐसे में उनका संदेह है कि उन्हीं लोगों ने पथराव किया है। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि करीबन पिछले महीने उन्होंने जाखल क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मुहिम शुरू की थी। उसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। इस दौरान जाखल थाने का 2 बार घेराव भी किया गया था, जिसके चलते कुछ लोग उनसे रंजिश रखे हुए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरपंच के घर पहले भी हुआ था पथराव
गौरतलब है कि पिछले महीने सरपंच के नेतृत्व में लोगों ने कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पर नारेबाजी की थी, जिसके बाद छत से उनके ऊपर पथराव किया गया था। इसके बाद लोगों ने जाकर थाने में पहुंचकर धरना दिया था और 2-3 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और बताया था कि उक्त लोग नशे के कारोबार में संलिप्त हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)