Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Dec, 2024 05:34 PM
बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा गायब होने से गांव बाल राजपूतान के निवासी जिला सचिवालय पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा को वापिस लाने के लिए प्रदर्शन करने लगे।
करनालः बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा गायब होने से गांव बाल राजपूतान के निवासी जिला सचिवालय पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा को वापिस लाने के लिए प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गांव बाल राजपूतान की महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ के लोग भी शामिल थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की जमीन से बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों द्वारा चुराया गया है जिसके बाद प्रशासन के संज्ञान में भी कई बार मामला ला चुके हैं। लेकिन अब तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की कि बाबा साहेब की प्रतिमा को वापिस लाया जाए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)