Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Dec, 2024 06:18 PM
सर्दी बढ़ने से शहर में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में 3 चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इसको लेकर गोहाना के डीसीपी रविंद्र तोमर ने बताया कि शहर और गांव में पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है।
गोहाना (सुनील जिंदल): सर्दी बढ़ने से शहर में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में 3 चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। ये सभी घटनाएं सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है।
ये हुई चोरी की वारदात
जानकारी के अनुसार पहली वारदात गोहाना-सोनीपत रोड पर एक स्पेयर पार्ट की दुकान की है जहां दुकानदार दिन के समय दुकान के पास ही अपने घर किसी काम से 2 मिनट के लिए गया था। इस दौरान एक युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान काउंटर पर लखा दान के गले को लेकर फरार हो गया। दूसरी वारदात गोहाना के पुराना बस स्टैंड के पास की है जहां एक सुनार की दुकान पर एक युवक सुबह के समय आया और दुकानदार के न होने का फायदा उठाकर दुकान के काउंटर से कुछ नकदी व सामान लेकर फरार हो गया। तीसरी वारदात गोहाना के मेन बाजार की है, जहां एक गारमेंट की दुकान के बहार एक नाबालिग युवक ने दुकान के बाहर रखे डमी से कोट उतार कर रफू चक्कर हो गया। दुकानदार को जब इस का पता चला जब वह दुकान बंद करने के लिए उन सभी डमी को अंदर रखने आया उसने देखा कि डमी से कोट गायब है। जब दुकानदार ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो देखा कि एक 14 से पंद्रह साल का एक लड़का डमी से कोट उतार कर ले गया है। हालांकि तीनों में से किसी भी दुकानदार ने इस बारे में पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं दी।
पुलिस की बढ़ाई गश्तः डीसीपी
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर गोहाना के डीसीपी रविंद्र तोमर ने बताया कि शहर और गांव में पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। उसके आधारप पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।